जम्मू : पाकिस्तान की गोलीबारी में जन्मदिन पर बीएसएफ जवान शहीद
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हाजरा ने बीएसएफ में करीब 27 साल सेवाएं दी.
जम्मू: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की आज पाकिस्तान की तरफ से भारतीय चौकी पर की गई गोलीबारी में मौत हो गई. इस साल पाकिस्तान की तरफ से यह इस तरह की पहली घटना है.
हेड कांस्टेबल आर पी हाजरा '50' उस समय गंभीर रूप से घायल हो गये जब पाकिस्तानी बल ने शाम करीब चार बजे जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी की. जवान को पास के एक चिकित्सा केन्द्र पर ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
हाजरा का आज जन्मदिन था. वह 1967 में आज ही के दिन जन्मे थे. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जवाबी गोलीबारी की गई है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हाजरा ने बीएसएफ में करीब 27 साल सेवाएं दी. उनकी 21 साल की एक बेटी और 18 साल का बेटा है.
इस घटना से कुछ दिन पहले ही साल 31 दिसंबर 2017 को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना के एक जवान की मौत हुई थी. सिपाही जगसीर सिंह '32' उस समय शहीद हो गये थे जब राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमापार से पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलियां चलाई थीं.
साल 2017 में पाकिस्तान ने बीते दशक में सर्वाधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिससे सेना के 19 जबकि बीएसएफ के चार जवान सहित 35 लोगों की मौत हुई थी. 23 दिसंबर को राजौरी में नियंत्रण रेखा पर सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हुए थे और दो दिन बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था.