जम्मूः जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीज-फायर का उल्लंघन किया है. हाल ही में किए गए सीज फायर के उल्लंघन में भारतीय सेना के मुंह तोड़ जवाब के आगे पाकिस्तान पस्त हो गया था. वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया. अचानक हुए इस गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हो गए हैं.


अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुंछ और राजौरी जिलों में इस महीने अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी गोलीबारी में हुई यह तीसरी मौत है. अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से पाकिस्तान ने शनिवार रात शाहपुर-केरनी सेक्टर में गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.


उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी में तीन भारतीय जवान घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवाबी कार्रवाई में कोई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुआ है या नहीं.


इससे पहले, राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में चार जून को पाकिस्तान की गोलीबारी में हवलदार पी माथियाझगन शहीद हो गए थे. इसके बाद राजौरी जिले में 10 जून को इसी प्रकार की घटना में नाइक गुरचरण सिंह शहीद हो गए थे.



इसे भी पढ़ेंः


कोरोना वायरसः दिल्ली में महामारी को लेकर जारी हुई गाइडलाइंस, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई



दिल्ली के सरकारी टीचर भयभीत, ड्यूटी के दौरान मौत होने पर 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाने की मांग