जम्मू: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टन्सिंग यानि सामाजिक दूरी एक बड़ा हथियार माना जा रहा है जिसका असर अब दिखने लगा है. जम्मू में सोमवार सुबह दूध लेने आए लोगों ने डेयरी के बाहर जरूरी दूरी का ध्यान रहते हुए खरीदारी की.
जम्मू के पाश शास्त्री नगर की मशहूर पहलवान दी हट्टी की डेयरी पर जैसे ही लोग सोमवार को दूध लेने पहुंचे तो यहां का नजारा दूसरे दिनों से ठीक उलट था. यहां लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सबसे जरूरी एहितयात सोशल डिस्टन्सिंग यानि सामाजिक दूरी बनाते हुए खरीदारी करते हुए दिखे.
लोग यहां दूध लेने कतार में लगे और एक दूसरे से जरूरी दूरी बनाते हुए दिखाई दिए. एक दूसरे से करीब 2 से 3 मीटर की दूरी पर खड़े इन लोगों ने यहां दूध लेने पहुंच रहे सभी लोगों को यह दूरी बनाये रखने को कहा.
वहीं, लोगों के इस कदम का डेयरी मालिकों ने भी समर्थन किया. यहां पहुंच रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी दूरी बनाये रखने की हिदायत खुद डेयरी के मालिक सत पॉल अब्रोल ने लोगों को दी. बता दें कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में रविवार शाम से 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान किया है और साथ ही प्रदेश के खाद्य, नागरिक सेवाएं और उपभोगता मामलों के विभाग ने 16 सेवाओं को आवश्यक सेवाएं घोषित कर दिया है.
जिन 16 वस्तुओं को आवश्यक घोषित किया गया है उनमें किराना, ताजे फल और सब्जी, पेट्रोल और डीजल, दूध, पशु चारा, दवाइयां, बैंक और एटीएम, एलपीजी, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य और चिकित्सा उपकरणों के निर्माता, टेलीकॉम ऑपरेटर, अखबार, पोस्ट ऑफिस, गेहूं और चावल की लोडिंग और अनलोडिंग, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, बिजली, पानी की आपूर्ति, नगरपालिका और स्वच्छता सेवाओं का प्रावधान शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना संकट से शेयर बाजार बेहाल, 10% गिरावट के बाद 45 मिनट के लिए रोका गया कारोबार
दिल्ली लॉकडाउनः केजरीवाल ने दिल्लीवासियों पर जताया भरोसा, कहा- लॉकडाउन में पूरा सहयोग देंगे