जम्मू: अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का मन बना रहे है तो फरवरी का महीना आप के लिए उपयुक्त समय है. फरवरी के महीने में ना केवल आप को माता के
दर्शनों के लिए भीड़ कम मिलेगी, बल्कि आप माता के दर्शन प्राचीन गुफा से कर पाएंगे. माता वैष्णो देवी स्थापना बोर्ड ने वैष्णो माता के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों को संख्या में हो रही कमी के चलते दर्शनों के लिए प्राचीन गुफा खोल दी है.


श्रद्धालुओं को कमी के चलते भक्त आराम से माता के दर्शन कर पा रहे हैं. भक्तों को भीड़ में इस कमी के कारण ना केवल माता वैष्णो देवी की हेलिकॉप्टर सेवा बल्कि बैटरी कार और माता के मंदिर परिसर से भैरव घाटी तक चलने वाली केबल कार सेवा भी बड़े आराम से उपलब्ध हो रही है.


दिल्ली से अपने परिवार के साथ दर्शन करने वैष्णो देवी पहुंचे आशीष बताते हैं कि वो हर साल माता के दर्शनों के लिए आते है लेकिन इस बार जितने आराम से उनके दर्शन हुए पहले कभी ऐसे दर्शन नहीं हुए. भक्तों को भीड़ में कमी के चलते आशीष और उनके परिवार को दिक्कतें काफी कम हुई.


ये भी पढ़ें-


Delhi Election VIP Candidates LIVE UPDATES: पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया पीछे, रवि नेगी को 1288 वोट की बढ़त


'सत्यमेव जयते 2' ट्रिपल रोल में नजर आएंगे जॉन अब्राहम? सामने आई ये जानकारी