जम्मू: पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंचे, गुस्साए शिवसेना नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
जम्मू में पेट्रोल 100.21 लीटर में बिका जिसके खिलाफ शिवसेना ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शिवसेना ने शनिवार को सड़कों का रुख आम जनता को महंगाई वारियर का खिताब दिया.
जम्मू: देश के कई अन्य राज्यों की तरह ही जम्मू में भी शनिवार को पेट्रोल के दामो ने सेंचुरी मार दी है. शनिवार को जम्मू में पेट्रोल 100.21 लीटर में बिका जिसके खिलाफ शिवसेना ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
शनिवार को जम्मू में पेट्रोल 100 रुपये लीटर का आंकड़ा पार कर दिया और शनिवार को जम्मू में पेट्रोल 100.21 पैसे प्रति लीटर बिका. पेट्रोल की इस बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ शिवसेना ने शनिवार को सड़कों का रुख किया. आम जनता को महंगाई वारियर का खिताब देते हुए शिव सैनिकों ने सड़क पर चल रहे वाहनों पर स्टीकर लगाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया.
शिवसेना आम जनता को महंगाई वारियर का खिताब दे रही है
शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी के मुताबिक जब कांग्रेस समय में पेट्रोल के दाम 60 रुपये होते थे तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता जम्मू पहुंच गए थे तब की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते थे. लेकिन, शिवसेना ने आरोप लगाया कि अब जबकि जम्मू में तेल सेंचुरी मार ली है केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठे है. शिवसेना ने आरोप लगाया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कर कर वह थक गए हैं और इसीलिए आज उन्होंने सड़कों का रुख किया है और आम जनता को महंगाई वारियर का खिताब दे रही है.
प्रधानमंत्री मोदी मंत्रिमंडल विस्तार करने में व्यस्त हैं- मनीष साहनी
मनीष साहनी ने कहा कि आप आम जनता अपने परिवार की एक रोटी कम कर के इस महंगाई से जूझ रही है. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपना मंत्रिमंडल विस्तार करने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि एक समय में जब पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ती थी तो बीजेपी के नेता केंद्र सरकार को चूड़ियां भेंट करती थी लेकिन अब इस समय सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है.
यह भी पढ़ें.
मसूरी के कैम्पटी फॉल का वीडियो दिखा सरकार ने चेताया, क्या ऐसे रुकेगी कोरोना की तीसरी लहर?
पंजाब में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म, एक दिन का रह गया स्टॉक, सीएम अमरिंदर ने लगाई केन्द्र से गुहार