जम्मू: अपनी मांगो को लेकर पीएचई कर्मियों की हड़ताल जारी, पेयजल संकट गहराया
पेयजल विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. कर्मचारियों की बैठक में हड़ताल को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
जम्मू: जम्मू में अपने मांगो के समर्थन में शुक्रवार से हड़ताल पर गए पेयजल विभाग के कर्मचारियों ने शहर की पानी से सप्लाई को प्रभावित किया है. हड़ताली कर्मचारियों ने अपनी “काम छोड़ो हड़ताल” को गुरुवार तक बढ़ाने का निर्णय किया है.
जम्मू में पब्लिक हेल्थ एंजिनीरिंग के दफ़्तर के सामने बैठे इन हड़ताली कर्मचारियों की मांग है कि उनकी बकाया वेतन जल्द जारी किया जाए, अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए, ख़ाली पड़े पदो पर नियुक्ति, पम्पिंग स्टेशनों की मरम्मत और वहां तैनात कर्मचारियों को सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाए.
इन कर्मचारियों की हड़ताल से जम्मू शहर, कठुआ, साम्बा, अखनूर, उधमपुर, राजौरी, नौशेरा, पुंछ, डोडा, रामबन और रियासी में पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है. हड़ताली कर्मचारियों का दावा है कि उन्हें अधिकारियों ने बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि इस बातचीत में अधिकारियों का रवाया ठीक नहीं था. सोमवार को हड़ताली कर्मचारियों की बैठक में अब यह फ़ैसला लिया गया है कि अब उनकी काम छोड़ो हड़ताल गुरुवार तक जारी रहेगी.
बीजेपी का बड़ा आरोप, GVL बोले- चुनाव में फायदे के लिए शाहीन बाग में बैठाए गए प्रदर्शनकारी हैदराबाद: अकबरुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री से मंदिर के विस्तार का किया अनुरोध, मांगे 10 करोड़