जम्मूः पुलिस ने हिज्बुल कमांडर नावेद बाबू के भाई सैयद मुश्ताक हुसैन को किया गिरफ्तार
सूत्रों ने यह भी बताया कि मोहम्मद इरफान ने जम्मू में मकान कुछ ही हफ्ते पहले किराये पर लिया था.
जम्मू: जम्मू पुलिस और जांच एजेंसियों ने जम्मू से हिज्बुल कमांडर नावेद बाबू के भाई को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे एनआईए के हवाले किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों की माने तो जम्मू के बठिंडी इलाके से सैयद मोहम्मद इरफान के बेटे सैयद मुश्ताक हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सैयद मुश्ताक शोपियां का रहने वाला है.
गिरफ्तार मोहम्मद इरफान हिज्बुल आतंकी नावेद बाबू का भाई है. करीब 34 साल का मोहम्मद इरफान चंडीगढ़ में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है. सूत्रों ने यह भी बताया कि मोहम्मद इरफान ने जम्मू में मकान कुछ ही हफ्ते पहले किराये पर लिया था.
किस इलाके में है घर?
यह घर जम्मू के बठिंडी इलाके में है और मकान मालिक ने उसे यह घर किराये पर देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाई थी. सूत्रों की माने तो देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के मामले में मोहम्मद इरफान एक बड़ी कड़ी हो सकता है.
क्योंकि, निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी नावेद बाबू को लेकर जम्मू आ रहा था. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि कहीं देवेंद्र सिंह नावेद को उसके भाई के पास ही लेकर तो नहीं आ रहा था.
'कई बार आ चुका है जम्मू'
देवेंद्र सिंह ने पूछताछ में यह भी कबूला है कि वह नावेद बाबू को लेकर पहले भी जम्मू कई बार आ चुका है. ऐसे में अब जांच एजेंसी गिरफ्तार नावेद बाबू के भाई इरफान से नावेद के जम्मू कनेक्शन के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
साथ ही जांच एजेंसी इरफान से यह भी पता कर रही है कि देवेंद्र सिंह और नावेद बाबू के इस बार जम्मू आने और फिर पंजाब जाने का मकसद क्या था.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: JDU स्टार प्रचारक लिस्ट से PK के बाहर होने पर टीम ने कहा- रिजल्ट बताएगा कौन है स्टार
बेटियों पर केस दर्ज होने पर बोले शायर मुनव्वर राणा, हुकूमत कान में तेल डालकर बैठी है