जम्मू: जम्मू के दूर-दराज जिले किश्तवाड़ में पुलिस ने एक शख्स को कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स ने इलाके के एक युवक की सामान्य मौत को कोरोना वायरस से जोड़ कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई थी.


किश्तवाड़ के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह तारा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जिले में सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैलाई जा रही थी कि बरमार इलाके में हुई एक सामान्य मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है. जिस शख्स की मौत को लेकर यह अफवाह फैलाई जा रही थी उसका नाम बबलू राम था और वो पिछले कई दिनों से किश्तवाड़ से गुम था. जिसके बारे में एक मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज की गयी थी.


पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर व्यक्ति की मौत का कारण कोरोना वायरस बताया जा रहा है. जो बिल्कुल गलत है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की मौत सामान्य हालातों में हुई है.


किश्तवाड़ के डीएम ने यह भी बताया कि इस खबर को सोशल मीडिया पर फैलने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जिस-जिस ने इलाके में इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. किश्तवाड़ जिला प्रशासन ने आम लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही ऐसी अफवाहों से दूर रहने को कहा है.


ये भी पढ़ें-


कोरोना वायरस के चलते जम्मू में सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने के दिए गए आदेश


कोरोना की दहशत: CBSE के बाद अब ICSE ने भी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं