जम्मू: सीमा पार से हथियारों को ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में भेजने की पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश को जम्मू पुलिस ने नाकाम किया है. जम्मू के अखनूर सेक्टर में हथियारों को लेकर भारतीय सीमा में करीब 13 किलोमीटर तक अंदर पहुंचे दो कंसाइनमेंट को जम्मू पुलिस ने पकड़ा है.
जम्मू पुलिस के एसएसपी श्रीधर पाटिल के मुताबिक, जम्मू पुलिस और सेना को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद जम्मू में हथियारों की एक बड़ी कंसाइनमेंट को भेजने की फिराक में है. सूचना में यह भी कहा गया था कि पाकिस्तान इस कंसाइनमेंट को भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर सकता है, जिसके लिए सुरक्षाबलों ने जम्मू में पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया.
सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात जम्मू के अखनूर सेक्टर के सुहेल खड्ड इलाके में तलाशी कर रहे सुरक्षा बलों को रात 12 बजे के आसपास ड्रोन की आवाज सुनाई दी और जिस जगह से इस ड्रोन की आवाज सुनाई दे रही थी. वहां पर सर्च के दौरान सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध पैकेट मिला. इस पैकेट के मिलने के बाद इसी इलाके को कुछ और खंगाला गया जहां से सुरक्षाबलों को एक और पैकेट मिला.
जब सुरक्षा बलों ने इन दो पैकेट को खोला तो इसमें से दो एके-47 एसॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 90 राउंड और एक स्टार पिस्टल बरामद हुई. इस पूरी कंसाइनमेंट को पहले फोम में लपेटा गया था और उसके ऊपर टेप लगाई गई थी. इस कंसाइनमेंट को पैराशूट वायर से भी बांधा गया था ताकि इसकी लैंडिंग आसानी से करवाई जा सके.
जम्मू पुलिस की मानें तो यह हथियार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ड्रोन के जरिए जम्मू भेजे थे. हथियारों को भारतीय सीमा से 13 किलोमीटर अंदर ड्रॉप किया गया था. जम्मू पुलिस दावा कर रही है कि अब उस शख्स की तलाश की जा रही है जो इन हथियारों को लेने अखनूर आया था. पाकिस्तान द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने की चुनौतियों को लेकर जम्मू पुलिस का दावा है कि इस साजिश को नाकाम करने के लिए जम्मू पुलिस टेकनॉलजी और ह्यूमन इंटेलिजेंस का उपयोग कर रही है.