जम्मू: जम्मू पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोइबा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया है. एबीपी न्यूज़ की उस खबर पर मुहर लगा दी है जो हमने आपकों कुछ दिन पहले दिखाई थी. जम्मू की रियासी पुलिस का दावा है कि लश्कर-ए-तैयबा जिले में अपने ओजीडब्ल्यू नेटवर्क को बढ़ा रहा था, ताकि आतंकियों को पारंपरिक रूटों से कश्मीर पहुंचाया जा सके.
जम्मू की पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक ओजीडब्ल्यू मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. आरोप है कि पिछले कुछ समय से लश्कर-ए-तैयबा के तीन ओजीडब्ल्यू पाकिस्तान में मोहम्मद क़ासिम कर संपर्क में थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक सरकारी शिक्षक, एक दुकानदार और एक किसान शामिल है.
लश्कर इन आतंकियों की मदद से जिले के उन परिवारों के साथ संपर्क में था, जिन का बीते समय में आतंक से कुछ लेना देना रहा हो या ऐसे परिवार जिनके कुछ सदस्य आतंकी विरोधी ऑपरेशन में मारे गए हो. दरअसल, लश्कर-ए-तोइबा ज़िले में इस ओजीडब्ल्यू नेटवर्क को स्थापित कर उस नापाक साजिश को अंजाम देने की फिराक में था, जिसका खुलासा एबीपी न्यूज़ पहले ही कर चुका था.
दरअसल, जम्मू श्रीनगर हाईवे से ट्रक्स में आतंकी श्रीनगर भेजने में नाकाम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अब आतंकियों को पारंपरिक घुसपैठ के रास्तों से कश्मीर पहुंचने को कहा है. जिसका खुलासा एबीपी न्यूज़ ने किया था. अब इसी खबर पर मुहर लगाते हुए पुलिस का दावा है कि आईएसआई इस नेटवर्क को स्थापित कर रियायशी से पारंपरिक रूटों का इस्तेमाल कर आतंकियों को कश्मीर भेजने की फिराक में था.
रियासी की एसएसपी रश्मि वज़ीर का दावा है कि पाकिस्तान में बैठा मोहम्मद क़ासिम आईएसआई की मदद से उन परिवारों की तलाश में रहता था जो जम्मू के रियासी ज़िले से पाकिस्तान अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंचते थे. ऐसे परिवारों के आईएसआई ज़िले उन परिवारों तक पहुंचता था जो या तो बेहद गरीब हो या फिर जिनके कुछ सदस्य आतंकी रह चुके हो.
आईएसआई पाकिस्तान गए इन परिवारों के साथ आतंक के साथ हमदर्दी रखने वाले परिवारों तक गिफ्ट और कैश पहुंचता था. साथ ही इन परिवारों के युवाओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश भी करते थे. रियासी पुलिस के मुताबिक अब पाकिस्तान की इस साजिश का खुलासा होने के बाद सुरक्षाबलों ने इस नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बना ली है.
यह भी पढ़ें.
सीमा विवाद: कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना, कहा- देश की धरती पर चीनी घुसपैठ हो रही है, सरकार कहां है?
सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती से लगातार चौथे दिन पूछताछ जारी, ED ने गौरव आर्या से किए सवाल