जम्मू पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, दो मददगार गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने आतंकियों की निशानदेही पर 2 ऐके 47 राइफल, 1 पिस्तौल, 16 ग्रेनेड, 9 ऐके मैगज़ीन, 269 पिस्तौल की गोलियां और 2 मैगज़ीन बरामद किए.
जम्मू: जम्मू पुलिस ने रामबन ज़िले में आतंकियों के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर आतंकियों के दो मददगार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के ज़रिए भेजे गए हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. जम्मू पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि जम्मू की रामबन पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ मिलकर 18 जनवरी को घाटी में सक्रिय दो आतंकियों के मददगारों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. पुलिस की मानें तो प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उमर अहमद मलिक और सुहैल अहमद मलिक निवासी अनंतनाग लगातार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संपर्क में थे.
यह दोनों आरोपी कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान में जैश के हैंडलर आकिब उर्फ अल्फा के संपर्क में थे और लगतार प्रदेश को दहलाने की साजिश रच रहे थे. इसी साजिश के तहत यह दोनों आरोपी कश्मीर से जम्मू के साम्बा में भारत पाकिस्तान अंतरार्ष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से गिराए गए हथियार लेने पहुंचें.
सुरक्षा बलों ने इन दोनों आतंकियों की निशानदेही पर 2 ऐके 47 राइफल, 1 पिस्तौल, 16 ग्रेनेड, 9 ऐके मैगज़ीन, 269 पिस्तौल की गोलियां और 2 मैगज़ीन बरामद किए.
ये भी पढ़ें:
कितने करोड़ कमाती हैं आलिया, दीपिका सहित बॉलीवुड की ये बड़ी अभिनेत्रियां? जानिए Income