जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान सुरंग खोदकर आतंकियों की घुसपैठ करवाने और ड्रोन के जरिए हथियार उन तक पहुंचाने की फिराक में है. पुलिस ने साथ में यह भी साफ किया कि मौजूदा समय में सीमा पर एंटी टनलिंग ऑपरेशन जोरो से चलाए जा रहा है.


जम्मू के सांबा सेक्टर में हाल ही में पाकिस्तान के खोजी गई एक टनल का जायजा लेने पहुंचे जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने कहा पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग खोदकर आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है, ताकि जम्मू कश्मीर में आतंक को हवा दी जा सके.


दिलबाग सिंह ने कहा कि उन्होंने सांबा में पाकिस्तान के खोदी गई टनल का जायजा लिया और दावा किया यह टनल उसी तर्ज पर बनाई गई थी जैसा कि वर्ष 2013-14 में चिनियाली इलाके में सुरंग को खोदा गया था. उन्होंने कहा कि साल 2013 में जम्मू के नगरोटा इलाके में हुए एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों की सूचना मिली थी कि आतंकी टनल का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि इस टनल की जांच जारी है लेकिन अभी तक टनल को देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान ऐसी सुरंगे आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए खोद रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस और बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एन्टी टिनलिंग ऑपरेशन चला रही है ताकि ऐसी और सुरंगों का पता लगाया जा सके.


हाल ही में श्रीनगर के काजीगुंड में आतंकियों से मिली एम16 राइफल के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता लगा है कि यह हथियार पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए भेजे थे. हालांकि बीजेपी ने यह भी साफ किया कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को ना काम करने के लिए एहतियातन सभी कदम उठाए हैं.


यह भी पढ़ें.


क्या बिहार चुनाव में NDA की स्टार प्रचारक होंगी कंगना रनौत, जानिए देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा है


फारूक अब्दुल्ला संसद सत्र में शामिल होने पहुंचे दिल्ली, सोमवार से शुरू होगा सेशन