जम्मू: रविवार को जम्मू में 29 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये, जिनमें सात पुलिस के जवान, एक सीआरपीएफ जवान, एक सरकारी शिक्षक और दो गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. वहीं, जम्मू पुलिस ने शहर के कोट भलवाल क्वारंटीन सेंटर से दीवार फांद कर भागे अपने ही विभाग के एक कोरोना संक्रमित कांस्टेबल को बनिहाल से पकड़ लिया.


कांस्टेबल को पकड़ने के लिए चलाया तलाशी अभियान


अपनी छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी ज्वाइन करने जम्मू पहुंचे प्रदेश पुलिस के पांच जवानों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने जम्मू के कोट भलवाल के क्वारंटीन सेंटर में रखा था. लेकिन, इन जवानो में से एक ने सेंटर की दीवार फांद दी और फिर अपना मोबाइल फ़ोन बंद कर वहां से भाग खड़ा हुआ.


हालांकि, इस जवान के साथ बाकी चार जवानों में कोरोना की पुष्टि के बाद उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं क्वारंटीन केंद्र से फरार इस जवान को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसकी खोज के लिए ऑपरेशन शुरू किया और उसे श्रीनगर जाते हुए जम्मू के रामबन में पकड़ लिया गया.


उधमपुर जिले में 9 नए मामले


इसके साथ ही जम्मू के मढ़ ब्लॉक से 40 साल के एक सरकारी शिक्षक में कोरोना से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. यह शिक्षक अपने इलाज के लिए चंडीगढ़ गया था और वापसी में टेस्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही जम्मू के उधमपुर ज़िले में रविवार को नौ और लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया, जिनमें दो गर्भवती महिलाये भी शामिल हैं.


जम्मू कश्मीर में कोरोना से संक्रमण के 7,093 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 2,683 मरीज अभी भी एक्टिव हैं. वहीं केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 94 लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.


ये भी पढ़ें


अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से दिया इस्तीफा, कहा- मौजूदा हालात सही नहीं


AAP नेता संजय सिंह का आरोप- चीन से लोन ले रही केंद्र सरकार, देश को बोल रही बहिष्कार करो