Lockdown: जम्मू पुलिस ने सीमा पर काम कर रहे किसानों तक पहुंचाया खाना
जम्मू पुलिस ने सीमा पर काम कर रहे किसानों की मदद की.जम्मू पुलिस ने किसानों तक खाना पहुंचाया.
जम्मू: कोरोना वायरस को हराने के लिए लॉकडाउन तीन जारी है. इसी बीच सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कृषि क्षेत्र में कुछ रियायतें दी हैं. जिसके बाद जम्मू में किसान इन दिनों खेती में व्यस्त हैं. ऐसे में इन किसानों तक खेतों में ही खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी जम्मू पुलिस ने ली.
जम्मू पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान आम लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए ऑपरेशन 'we care' शुरू किया है. जिसके तहत जम्मू के आरएसपूरा में पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर काम कर रहे किसानों तक खाना पहुंचाया गया.
जम्मू पुलिस के साथ-साथ जीरो लाइन पर खेती कर रहे इन किसानों तक मदद पहुंचाने के लिए जम्मू प्रशासन ने भी पहल की है. जम्मू पुलिस के मुताबिक इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में रह रहे किसान अपने फसल की कटाई में व्यस्त है क्योंकि सरकार ने किसानों को कुछ रियायतें दी हैं.
ऐसे में इन किसानों तक खेतों में ही मदद पहुंचाने के मकसद से यह कदम उठाया गया. जम्मू पुलिस की माने तो यह किसान खेतों में टिफिन लेकर नहीं जाते और इसी लिए इन्हें खेतोम में ही फूड पैकेट्स पहुंचाए गए.
ये भी पढ़ें-
विशाखापट्टनम गैस लीक: स्टायरिन गैस क्या है और इंसानों के लिए कितनी खतरनाक है
ऋचा चड्ढा बोलीं- करियर की शुरुआत में इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थी, गलत फैसले के कारण...