जम्मू: जम्मू पुलिस ने कुवैत में बैठकर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर के लिए काम करने वाले एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. जम्मू पुलिस इससे पहले इस आतंकी के पिता और बहन को आतंकियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. जम्मू पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शेर अली नाम के इस आतंकी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.


जम्मू पुलिस के मुताबिक, शेर अली विदेश में बैठकर विभिन्न आतंकी संगठनों के लिए को-ऑर्डिनेटर का काम करता था. शेर अली विदेश में बैठकर आतंकियों की घुसपैठ, हथियारों को सीमा पार पहुंचाने और नशे की खेप पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से भारत भेजने का काम करता था.


जम्मू पुलिस की मानें तो विदेश में बैठकर शेर अली ने 24 और 25 नवंबर को पाकिस्तानी हैंडलर सुल्तान के कहने पर दो आतंकियों को बालाकोट से सीमा कराई, जिन्हें बाद में दिसंबर 2020 में पुंछ के पोशना में मार गिराया गया. पुलिस ने दावा किया है कि शेर अली ने बालाकोट सेक्टर में तीन पिस्टल और एक आईडी को भी सीमा पार से प्रदेश में सक्रिय आतंकियों तक पहुंचाया.


पुलिस की मानें तो शेर के पिता मुस्ताक अहमद और उसकी बहन रखसीन, जो उसके नेटवर्क का हिस्सा थे, को साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच और जीडब्ल्यूएच को भी गिरफ्तार किया है, जो शेर अली के लिए काम करते थे.


जम्मू पुलिस ने दावा किया है कि शेर अली सीमा पार से हथियारों के साथ साथ हीरोइन को भी भारतीय सीमा में पहुंचाने का काम कर रहा था. पुलिस ने दावा किया है कि शेर अली ने करीब 8 करोड़ की हीरोइन को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से पुंछ पहुंचाया, जिसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग के लिए किया जाना था. शेर अली के नेटवर्क से अभी तक पांच पिस्टल, 13 ग्रेनेड और एक आईडी भी बरामद की गई है. पुलिस फिलहाल शेर अली से पूछताछ कर रही है.


श्रीनगर के दुर्गा नाग इलाके में आतंकी ने की फायरिंग, करीब एक किलोमीटर दूर होटल में ठहरे हैं 23 देशों के राजनयिक