जम्मू पुलिस के एक अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी वीडियो में अधिकारी हाथों में गिटार लिए गाना गा रहे हैं. अधिकारी का हिंदी फिल्मों का धुन के साथ गाना सोशल मीडिया यूजर को खूब भा रहा है. पोस्ट सामने आने के मात्र दो घंटे में ही 50 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके.
पुलिस अधिकारी ने मस्ती में गाया गाना
दरअसल कुछ जगहों पर स्पेशल ट्रेनें चलने से लोग काफी खुश हैं. जम्मू में पहले दिन वहां के यात्रियों के लिए जब एक पुलिस अधिकारी ने गाना गाया तब लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हाथों में गिटार लिए गाना गानेवाला कोई सामान्य आदमी नहीं बल्कि जम्मू ईस्ट रेलवे के SDPO थे. उन्होंने धुन के साथ हिंदी फिल्मी गाना ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं’ गाकर यात्रियों का मनोरंजन किया. इस दौरान लोग जहां उनका वीडियो बनाने में मशगूल रहे तो वहीं SDPO भी संक्रमण से बचाव के लिए मुंह में मास्क पहने नजर आए. SDPO ने आमिर खान की लोकप्रिय फिल्म कयामत से कयामत तक का भी एक गाना गाया.
तनाव दूर करने के लिए लोगों ने बताया अच्छा बहाना
सोशल मीडिया यूजर अधिकारी के जज्बे से काफी खुश नजर आए. उन्होंने उनकी सराहना करते हुए उनका धन्यवाद अदा किया है. गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण पैदा हुए लॉकडाउन से लोग जहां तहां फंसे हुए हैं. तनाव को दूर करने के लिए लोगों ने अधिकारी के प्रयास को अच्छा बहाना बताया.
दिल्ली सरकार का केंद्र को सुझाव, ऑड ईवन के हिसाब से खुलें मॉल, कॉम्प्लेक्स में दुकानें
वर्ल्ड बैंक ने भारत के लिए 1 बिलियन डॉलर के सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की