Jammu & Kashmir News: जम्मू पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी के बीच संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने और रिपोर्ट करने के लिए निवासियों जरूरी स्टेप्स बताएं हैं. इस दौरान एसपी सिटी साउथ जम्मू अजय शर्मा ने कहा, "अगर कोई किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखता है, तो कृपया उसका विवरण नोट करें - उसकी ऊंचाई, उसके कपड़े, क्या उसके पास कोई हथियार था या वह अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहा था।"


जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि और पुलिस के बीच बढ़े हुए सतर्कता स्तर के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा,'मैं यह नहीं कहूंगा कि सतर्कता का स्तर बढ़ाया जा रहा है। हम हमेशा सतर्क रहते हैं।'


हाल में ही बढ़ें हैं आतंकी हमले


जम्मू में हाल ही में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादी हमलों और घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि देखी गई है। इस साल राजौरी, पुंछ, रियासी, उधमपुर, कठुआ और डोडा जिलों में आतंकी हमले बढे हैं. इस दौरान कई सुरक्षा कर्मी शहीद हुए हैं. पिछले महीने कठुआ और डोडा जिलों में दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी भी मारे गए थे. इसी बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक (डीजी) नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी स्पेशल डीजी (पश्चिम) वाईबी खुरानिया को हटा दिया और उन्हें उनके संबंधित राज्य कैडर में वापस भेज दिया.


पाकिस्तान कर रहा है प्रगति में बाधा डालने की कोशिश


पिछले हफ्ते, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने कहा था कि पाकिस्तान उनकी प्रगति में बाधा डालने के लिए जम्मू में शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है. राजभवन में एक समारोह में मनोज सिन्हा ने कहा, "आज एक बार फिर आतंकवादी देश पाकिस्तान जम्मू संभाग में शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है. वह इसकी प्रगति को रोकना चाहता है."


उन्होंने आगे कहा, '"पुंछ-राजौरी से लेकर कठुआ-रियासी और डोडा तक, उन लोगों के परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है जो अपने लिए एक उज्ज्वल भविष्य बनाना चाहते हैं. आप सभी को हमेशा याद रखना चाहिए कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा बहाए गए खून की हर बूंद बदला जाएगा.