एक्सप्लोरर
Advertisement
जम्मू: पुलिस ने जाली नोटों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी
राजौरी पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इसके पास से पुलिस को जाली नोट मिले हैं पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है.
जम्मू: जम्मू के सीमावर्ती ज़िले राजौरी में पुलिस ने जाली नोटों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जम्मू में पुलिस ने जाली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब यह व्यक्ति पुलिस के जवानों को देखकर हड़बड़ा गया. शक होने पर पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और तलाशी लेना शुरू कर दिया. तलाशी के दौरान पुलिस को इस व्यक्ति के पास से जाली नोट मिले जिसके बाद पुलिस इसे पुलिस स्टेशन ले आई. पुलिस इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को गश्त के दौरान इस व्यक्ति पर पुलिस टीम की नजर पड़ी थी. पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम को देखकर ये व्यक्ति भागने लगा, जिसे जवानों ने दौड़कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान इस व्यक्ति के पास से पुलिस ने 500-500 रुपये के कई नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत जैसे ही जांच की गई तो यह सारे नोट नकली निकले. पुलिस ने जिस व्यक्ति से नकली नोट बरामद किए है उसका नाम अब्दुल ख़ालिक़ परवेज़ है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह जाली नोटों को बाजार में वितरित करने के लिए आया था. पुलिस अब आरोपी से मिली जानकारी के बाद जाली नोट के सरगना की तलाश में जुट गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion