जम्मू पुलिस ने गुरुवार देर रात कानाचक सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. ये ड्रोन बड़े धमाके की साजिश का हिस्सा था, जो कि नाकाम कर दिया गया. ड्रोन से पांच किलो आईईडी बरामद हुआ है. जम्मू पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.


जम्मू पुलिस के आईजी ने कहा, 'हमें जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मुहम्मद एक ड्रोन भेजने वाला है. जम्मू पुलिस पहले ही अलर्ट पर थी. रात एक बजे करीब ड्रोन देखा गया और फिर उसे मार गिराया गया. ड्रोन के साथ पांच किलो का विस्फोटक पदार्थ भी मिला था, बस तार जोड़ने की जरूरत थी. जिसके बाद उसमें धमाका हो जाता.'


जम्मू पुलिस ने आगे कहा, 'हमने ड्रोन पर पूरी तरह से अनालिसिस किया. इस ड्रोन के छह पंख थे. फ्लाइट कंट्रोलर के साथ जीपीएस लगा हुआ था. खास बात ये है कि उस ड्रोन के फ्लाइट कंट्रोलर का सीरियल नंबर और एक साल पहले मिले एक ड्रोन के सीरियल नंबर में सिर्फ एक डिजिट का फर्क है. इससे पता चलता है कि इन लोगों ने एक ही सीरीज के कई फ्लाइट कंट्रोलर्स लिए हैं. इस ड्रोन के कुछ पार्ट चाइना के हैं, कुछ ताइबान और कुछ हॉगकॉग के पार्ट हैं.'


इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सुरक्षाबलों ने 30 किलोग्राम का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया था. पुलिस ने बताया था, 'श्रीनगर के बाहरी इलाके में तंगपुरा बांध के पास 30 किलोग्राम आईईडी का पता चलने पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ा आतंकी हमला होने से बचा लिया. समय पर बरामदगी ने घाटी में सुरक्षा स्थिति को अस्थिर करने के लिए आतंकवादियों और उनके कुछ समर्थकों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया.'


ये भी पढ़ें-
Corona Vaccination: देश में वैक्सीनेशन की क्या है स्थिति, लक्ष्य से कितना दूर हैं अभी हम


राहुल गांधी का दावा- मेरा फोन टैप किया गया, बोले- 'अमित शाह इस्तीफा दें, पेगासस जासूसी की न्यायिक जांच हो'