जम्मू पुलिस ने कानाचक सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, IED का टुकड़ा बरामद
कानाचक सेक्टर में एक ड्रोन मार गिराया गया और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. ये जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है.
जम्मू पुलिस ने कानाचक सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने का दावा किया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस ड्रोन के साथ पांच किलो आईईडी का टुकड़ा भी बरामद हुआ है. इस घटना पर जम्मू पुलिस सुबह साढ़े दस बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
जम्मू में पाकिस्तानी बॉर्डर के पास आए दिन ड्रोन देखने को मिल रहे हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात का अंदेशा है कि पाकिस्तान इस तरह की साजिश रच सकता है. ड्रोन से निपटने के लिए बनायी गई रणनीति का ही नतीजा है कि आईईडी अपने ठिकाने तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया गया.
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने हाल ही में कहा था कि ड्रोन ने आतंकी समूहों से सुरक्षा खतरों में एक नया आयाम जोड़ा है. ड्रोन पाकिस्तान से नकदी के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. जम्मू में भारतीय वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमले की जांच का ब्योरा देने के लिए पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि जांच से कुछ चीजों के संकेत मिले हैं. जैसे ड्रोन के उड़ान पथ से पता चलता है कि वे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से आए थे, अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय वायु सेना स्टेशन की दूरी 14 किलोमीटर है.
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, सुरक्षाकर्मियों पर हमलों और हत्याओं में थे शामिल