जम्मू: लॉकडाउन में आम लोगों की मदद के लिए जम्मू-पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन 'we care' के तहत शहर की एक कैंसर पीड़ित महिला के लिए पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से दवाई मंगवाई.


ऑपरेशन 'we care' के नोडल अफसर इंस्पेक्टर रघुबीर चौधरी के मुताबिक जम्मू के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश इलाके से एक शख्स ने जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल को एक सन्देश भेजा. इस शख्स ने संन्देश में लिखा था कि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है उनका इलाज हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में स्थित डॉ डोलमा के क्लिनिक में चल रहा है. इस सन्देश के साथ ही उस शख्स में डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन स्लिप, अपना पता और फोन नंबर भी भेजा था.


इस सन्देश के मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई क्योंकि पीड़ित महिला के पास कुछ दिन की ही दवाई बची थी और जम्मू पुलिस ने तुरंत हिमाचल प्रदेश पुलिस से संपर्क कर मैक्लोडगंज से यह दवाई मंगवाई. इंस्पेक्टर चौधरी के मुताबिक यह दवाई पहले मैक्लोडगंज से पठानकोट और फिर वहां से जम्मू के कठुआ पुलिस के पास पहुंची जहां से फिर यह दवाई जम्मू पहुंची और जरुरतमंद परिवार तक पहुंचाई गयी.


ये भी पढ़ें-


हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता, कहा- बिना उचित कदम के लॉकडाउन में ढील कोरोना के मामले बढ़ा सकती है


30 हजार से कम सैलरी वालों के लिए सरकार का इस प्लान पर विचार, ESIC स्कीम से जुड़ी खबर जानें