जम्मू: जम्मू पुलिस ने एक विवाहित महिला की हत्या का मामला सुलझाते हुए उसके पति, सास और ननद को हिरासत में लिया है. तीनों पर महिला की हत्या के साथ सुबूत छिपाने का भी आरोप है. जम्मू पुलिस के बयान के मुताबिक वारदात 23 अप्रैल की है.


जम्मू पुलिस को रायपुर इलाके से एक शव मिला था. शुरुआती जांच में महिला का नाम रेखा देवी होने का पता चला. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए. रेखा के पति चंद्रकांत ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सीढ़ियों से गिर गयी थी. लेकिन जैसे ही मामले की जांच आगे बढ़ी तो छानबीन में पुलिस को पता चला कि महिला का अपने पति के साथ रिश्ता ठीक नहीं था.


महिला के मायके वालों ने उसको अपने घर सत्संग में शामिल होने के लिए बुलाया था. जिसके बाद उसने अपने पति से मायके छोड़ने को कहा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और थोड़ी देर में ही चंद्र्कांत की मां सुन्हेला देवी और बहन सुनीता भी झगडे में कूद पड़ीं. इस दौरान चंद्रकांत ने लोहे की रॉड से रेखा के सिर पर वार कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.


इसके बाद चंद्रकांत, सुन्हेला देवी और सुनीता ने मिल कर रेखा के शव को छिपा दिया. साथ ही योजना बनाई कि उसके शव को ठिकाने लगा कर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी. लेकिन, चंद्रकांत के एक पडोसी ने पुलिस को फोन पर  घटना की सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव बरामद कर लिया. पुलिस ने चश्मदीदों की गवाही और सुबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.