बच्चों को घर में रखने का जम्मू पुलिस का अनोखा तरीका, बांटे लूडो और चेस
कोरोना को हराने के लिए जारी लॉकडाउन 3.0 में बच्चे घर में रहते हुए बोर ना हो और वो घरों से बाहर ना आ जाए इसलिए जम्मू पुलिस ने एक अनोखी पहल की है.
![बच्चों को घर में रखने का जम्मू पुलिस का अनोखा तरीका, बांटे लूडो और चेस Jammu police unique way of keeping children in the house distributing ludo chase ann बच्चों को घर में रखने का जम्मू पुलिस का अनोखा तरीका, बांटे लूडो और चेस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/06022139/jammupolice.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: कोरोना वाइरस को हराने के लिए लॉकडाउन 3 शुरू हो गया है. इस लॉकडाउन के दौरान छोटे बच्चों को घर में व्यस्त रखने के लिए जम्मू पुलिस ने एक नई पहल की है. जम्मू पुलिस ने 'अंदर हम जीतेंगे बाहर कोरोना हारेगा' अभियान के तहत बच्चों में इंडोर गेम्स बांटे हैं.
कोरोना को हराने के लिए जारी लॉकडाउन 3 में बच्चे घर में रहते हुए बोर ना हो और वो घरों से बाहर ना आएं इसलिए जम्मू पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. जम्मू के नगरोटा सब डिविज़न में मंगलवार को पुलिस अधिकारी और जवान हाथों में 'अंदर हम जीतेंगे बाहर कोरोना हारेगा' के बैनर लिए इलाक़े में कई स्थानो पर पहुंचे.
नगरोटा के सब डिविज़नल पुलिस ऑफ़िसर मोहन शर्मा के मुताबिक़ लॉकडाउन में बच्चों को घरों में व्यस्त रखने के लिए जम्मू पुलिस ने यह क़वायद शुरू की है.इसमें इलाक़े में रह रहे छोटे बच्ची को इंडोर गेम्स जैसे लूडो, चेस और कैरम दिया जा रहा है ताकि वो घरों में व्यस्त रहे और बाहर कोरोना हार जाए.वहीं, जम्मू पुलिस से उपहार पाकर बच्चे भी बेहद खुश हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 80206 लोगों को निगरानी में रखा गया है. प्रदेश में होम क्वॉरंटीन लोगों की संख्या 13688 है तो वहीं हॉस्पिटल क्वॉरंटीन में 213 लोग हैं. जबकि हॉस्पिटल आयसलेशन में 413 लोग हैं.
वहीं 58610 लोगों की निगरानी पूरी हो चुकी है. जम्मू कश्मीर में नेगेटिव टेस्ट हुए लोगों की संख्या 30571, जबकि कुल पॉज़िटिव लोगों की संख्या 741 है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 413 है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)