जम्मू से राजौरी जाते वक्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना और इलाके के सांसद जुगल किशोर शर्मा को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. दरअसल, जब यह नेता अपनी गाड़ी से जम्मू से सुंदरबनी की तरफ जा रहे थे तो तभी वहां खड़े लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर इन्हें घेर लिया. लोगों ने बीजेपी नेताओं से कहा कि चुनाव में इस पूरे इलाके के लोगों ने बीजेपी का खुलकर समर्थन किया, लेकिन अब आलम यह है कि बीजेपी के नेता उनकी सुध लेने नहीं आ रहे.


नाराज जनता ने आरोप लगाया कि इस पूरे इलाके में बीजेपी को बड़ी संख्या में वोट दिए लेकिन अब उन्हें दुख इस बात का है कि इसके बावजूद उनका कुछ अच्छा नहीं हुआ. लोगों के निशाने पर इलाके के सांसद जुगल किशोर भी हो रहे. उन्होंने कहा कि जुगल किशोर को जीते कई साल हो गए हैं लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है जीतने के बाद वह एक बार भी यहां की आम जनता की सुध लेने नहीं आए.


आम जनता ने यह भी आरोप लगाया कि कोरोना काल में पुलिस यहां के व्यापारियों को बहुत तंग कर रही है. उन्होंने कहा कि एक दिहाड़ी लगाकर अपने परिवार का पेट पालने वाला शख्स अगर थोड़ी देर ज्यादा अपनी दुकान खोल कर रखता है तो उसे हजारों का चालान भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि क्या उन्होंने बीजेपी को वोट के लिए दिए थे कि वह पुलिस की ज्यादती सह रहे हैं.


ये भी पढ़ें-