Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है. जम्मू में रेलवे स्टेशन परिसर में नाले के पास एक संदिग्ध बैग मिला है, जिसमें 18 डेटोनेटर और कुछ तारें हैं. इसके साथ ही इसमें संदिग्ध पाउडर भी बरामद किया गया है. जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में ये बरामदगी हुई है. मामले की जांच की जा रही है.


जीआरपीएफ के एसएसपी आरिफ रिशू के मुताबिक हमने जम्मू रेलवे स्टेशन में टैक्सी स्टैंड के पास एक बैग बरामद किया है. इस बैग में मिली 2 पेटियों में विस्फोटक सामग्री मिली है. इसमें 18 डेटोनेटर और कुछ तार बरामद किए गए है. करीब 500 ग्राम मोम जैसा मटीरियल बॉक्स में पैक किया गया था.


रेलवे पुलिस ने किया ये दावा


जम्मू रेलवे पुलिस का दावा है कि इस बरामदगी से आतंकियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है. जम्मू में रेलवे पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब गुरुवार दोपहर 1:30 बजे रेलवे स्टेशन की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों को रेलवे स्टेशन परिसर के बीचों बीच एक कार्टन मिला. रेलवे स्टेशन के बीचों-बीच बह रही नाली से मिले इस कार्टन पर सफाई कर्मचारियों का शक उस समय गया, जब इस कार्टन में कुछ तारें दिखीं.


रेलवे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन


सफाई कर्मचारियों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया. बम निरोधक दस्ते ने जब इस डिब्बे को खोला तो इसमें 18 डेटोनेटर कुछ तारें और विस्फोटक मिले. रेलवे स्टेशन से मिले इस संदिग्ध डिब्बे की बरामदगी के बाद पूरे रेलवे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जम्मू रेलवे पुलिस और जीआरपी ने स्निफर डॉग्स की मदद से पूरे रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे को खंगाला.


चश्मदीदों ने किया ये दावा


वहीं चश्मदीदों की मानें तो रेलवे स्टेशन पर गंदगी के ढेर यहां सुरक्षा के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है. चश्मदीद दावा कर रहे हैं कि रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह पर लगे कचरे के ढेर सुरक्षा के लिए खतरा है और आतंकियों के लिए कभी भी यह गोला-बारूद और विस्फोटक छुपाने की आसान जगह बन सकते हैं. जम्मू का रेलवे स्टेशन अतिसंवेदनशील है और यहां पहले भी आतंकी हमला कर चुके हैं. जम्मू रेलवे स्टेशन के पास इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल डिपो है, जो यहां खतरा और बढ़ते हैं.