Reasi Bus Attack Latest News: रियासी में एक यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को इस हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच जारी किया और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से अपननी रिपोर्ट में कहा है कि रियासी पुलिस हाल ही में पौनी इलाके में यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकवादी या उसके ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देगी. फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से दी गई डिटेल के आधार पर आतंकवादी का स्केच तैयार किया गया है और लोगों से जानकारी देने की अपील की गई है.

इन नंबरों पर दे सकते हैं जानकारी

एसएसपी रियासी 9205571332
एएसपी रियासी  9419113159
डीवाईएसपी मुख्यालय रियासी 9419133499
एसएचओ पौनी 7051003214
एसएचओ रानसू 7051003213
पीसीआर रियासी 9622856295

9 जून को हुआ था आतंकी हमला

दरअसल, आतंकवादियों ने रविवार (9 जून 2024) को शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही 53 सीटों वाली बस पर हमला किया था. यह घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हुई थी. इस हमले में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस गोलीबारी के बाद रियासी जिले में एक गहरी खाई में गिर गई थी, जिससे 9 लोगों की मौत हुई थी और 41 घायल हुए थे.

11 टीमें लगी हैं आतंकवादियों की तलाश में

जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि रियासी हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, सुरक्षाकर्मियों की 11 टीमें जमीन पर काम कर रही हैं और रानसू-पोनी-त्रेयथ बेल्ट के चारों ओर एक बहु-दिशात्मक घेरा बनाया गया है. फिलहाल पुलिस को अंदेशा है कि इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है.

ये भी पढ़ें

Doda Terrorist Attack: रियासी और कठुआ के बाद अब डोडा में आतंकी हमला, सेना के बेस पर गोलीबारी, 1 आतंकवादी ढेर