Jammu Terror Attack: जम्मू-कश्मीर देश का वो राज्य है, जिसने आतंकी हमलों का सबसे ज्यादा दंश झेला है. अभी तक ज्यादातर दहशतगर्दी कश्मीर घाटी में देखने को मिलती थी, लेकिन अब शांत माने जाने वाले जम्मू के इलाकों में भी आतंकी हमले हो रहे हैं. रविवार (9 जून) से अब तक जम्मू के अलग-अलग जिलों में चार आतंकी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सबसे पहले रियासी में बस पर हमला हुआ, फिर कठुआ में आतंकियों ने कायराना हरकत की. इसके बाद डोडा में दो जगह अटैक को अंजाम दिया गया. 


जम्मू के तीन जिलों में कुल मिलाकर चार आतंकी हमले हुए हैं. तीन दिनों के अंतराल पर हुए चार हमलों से पूरा इलाका अलर्ट पर है. सुरक्षाबल लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं तो जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अभी तक के लेटेस्ट अपडेट्स क्या हैं. 



  • डोडा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. इन्हें लेकर बताया गया है कि ये दहशतगर्द भद्रवाह, थाथरी और गंदोह के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं. पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की है. 

  • जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आम जनता से चारों आतंकवादियों की मौजूदगी या गतिविधि के बारे में जानकारी देने के लिए फोन नंबर जारी किए हैं. पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. हर एक आतंकी की जानकारी देने पर पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. 

  • डोडा के कोटा टॉप इलाके में आतंकियों की गोलीबारी में कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हो गए हैं. उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ तनवीर ने कहा कि मरीज को गोली लगी थी, वह स्थिर हैं. छाती और पैर में गोली की चोट है. ऑपरेशन के बाद वह स्थिर हैं. 

  • डोडा में 24 घंटे के भीतर हुए दो आतंकी हमले के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. डोडा के थाथरी इलाके में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वाहनों की जांच की जा रही है. लोगों को उनकी आईडी दिखाने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही गाड़ी खोलकर भी चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा सर्च ऑपरेशन भी जारी है.

  • जम्मू के डोडा जिले में बुधवार (12 जून) रात 8.20 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ. जिले के गंडोह के कोटा टॉप इलाके में आतंकियों ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस हमले में ही कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हुए. 

  • जम्मू के डोडा जिले में सबसे पहले मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. देर रात भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर चटरगल्ला के ऊपरी इलाके में एक ज्वाइंट चेकपोस्ट पर आतंकवादियों ने हमला किया. इसमें राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए.

  • हमले के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम एक्शन में आ गई और आतंकियों को ढेर करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बुधवार रात टीम गंडोह के पास कोटा टॉप इलाके में तैनात थी, तभी उसके ऊपर आतंकियों ने हमला किया. इसमें कांस्टेबल फरीद अहमद गोली लगने से घायल हो गए. 

  • आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही तुरंत सुरक्षाबलों की टीम को भेजा गया. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जिन आतंकियों ने कोटा टॉप में हमला किया है, क्या उन्होंने ही चटरगल्ला में भी अटैक किया था या नहीं. दोनों जगहों के बीच 100 किमी की दूरी, जिसे 7-8 घंटे में जंगलों के जरिए ट्रेक कर पूरा किया जा सकता है. 

  • जहां एक ओर डोडा आतंकी हमलों से दहला है, उसी तरह से मंगलवार रात ही कठुआ में भी आतंकियों ने सायदा गांव पर हमला कर दिया. सुरक्षाबलों ने कठुआ जिले के इस गांव में दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जबकि एक सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गए. आतंकियों के हमले में एक स्थानीय निवासी भी घायल हुआ है. 

  • इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए जम्मू में दाखिल हुए थे. फिलहाल कठुआ में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. उन्हें यकीन है कि मारे गए आतंकियों के साथ अन्य दहशतगर्द भी हैं, जो जंगलों में छिपे हैं. 

  • जम्मू के रियासी जिले में 9 जून को सबसे पहला आतंकी हमला हुआ था, जब वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं. इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: Terrorist Attack: पहले रियासी, फिर कठुआ... बाज नहीं आ रहे आतंकी, एक और हमले में पुलिसकर्मी घायल