जम्मू: मार्च महीने से बंद स्कूल एक बार फिर खुले, कोरोना के डर से बच्चे रहे नदारद
देश में कोरोना को देखते हुए मार्च महीने से स्कूल बंद थे जो अब खोल दिए है. लेकिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नदारद रही.
जम्मू: करोना संक्रमण के चलते मार्च महीने से बंद पड़े स्कूल सोमवार को जम्मू में खुले, लेकिन स्कूल खुलने के बावजूद यहां बच्चों की उपस्थिति नदारद रही. वही, स्कूल प्रशासन ने भी बच्चों और शिक्षकों के लिए करोना से बचने के लिए सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करने को भी अनिवार्य कर दिया है.
करीब 6 महीने के अंतराल के बाद सोमवार को जम्मू के सभी स्कूल खोल दिए गए लेकिन, इन स्कूलों के खुलने के बावजूद भी बच्चे इन स्कूलों से नदारद रहे. स्कूल खोलने पर सोमवार सुबह इन स्कूलों में शिक्षक और संबंध भी स्टाफ पहुंचने लगा, लेकिन छात्र नहीं पहुंचे. वही स्कूल मैं करोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई तरह के इंतजाम पहले से ही कर दिए गए थे.
इन इंतजामों में स्कूल में क्लास औरस्टाफ रूम को पहले से ही कई बार सैनिटाइज किया जा चुका है. इसके साथ ही स्कूल में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए 2 गज की दूरी पर गोले लगा दिए गए हैं. क्लासरूम्स में एक बेंच पर एक ही बच्चे के बैठने का भी प्रावधान रखा गया है. इसके साथ ही बच्चों को सैनिटाइजर मास्को दस्ताने अपने साथ लाने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें.