जम्मू: रेलवे स्टेशन पर मिले विस्फोटक की जांच में जुटीं एजेंसियां, आतंकी कनेक्शन को लेकर खंगाली जा रही CCTV फुटेज
Jammu Railway Station: जम्मू रेलवे स्टेशन से मिले विस्फोटक के मामले में जांच एजेंसियां कई पहलुओं पर अपनी जांच कर रही है.
Jammu Railway Station: जम्मू रेलवे स्टेशन से मिले विस्फोटक (Explosive) की जांच में जम्मू रेलवे पुलिस जीआरपी के साथ-साथ सीआरपीएफ (CRPF) भी जुट गई है. वहीं अब सुरक्षा एजेंसियां रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे ट्रेक्स (Railway Track) को भी खंगालने में लगी हैं.
दरअसल, गुरुवार 27 अक्टूबर 2022 को जम्मू रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं अब एजेंसियां इन सवालों के जवाब ढूंढने में जुटी हैं कि इन विस्फोटको का कोई आतंकी कनेक्शन तो नहीं? ये विस्फोटक जम्मू रेलवे स्टेशन तक कैसे पहुंचा इस पर भी जांच हो रही है. साथ ही इस विस्फोटक को जम्मू रेलवे स्टेशन पर इस्तेमाल करने के लिए लाया गया इस पर भी एजेंसियां जवाब ढूंढने में लगी हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम
मीडिया रोपिर्ट्स की माने तो आज सुबह सुरक्षा एजेंसियों की टीम जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंची और मामले पर अपनी जांच शुरू की. इन सुरक्षा एजेंसियों ने न केवल जम्मू रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे को खंगाला बल्कि रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी लगातार मॉनिटर किए.
विस्फोटक छोड़कर जाने वाले की तलाश में एजेंसियां
इसके साथ ही जम्मू रेलवे स्टेशन के आसपास के रेलवे ट्रेक्स को भी लगातार तलाशा जा रहा है ताकि आतंक का कोई सबूत जुटाया जा सके. इस मामले की जांच में लगी एजेंसियां सीसीटीवी की फुटेज से उस शख्स का पता लगाने में भी जुटी हैं जो विस्फोटक जम्मू रेलवे स्टेशन पर छोड़कर गया है.
संदिग्ध बैग में 18 डेटोनेटर और पाउडर बरामद
दरअसल, बीते दिन जम्मू में रेलवे स्टेशन परिसर में नाले के पास एक संदिग्ध बैग मिला था जिसमें 18 डेटोनेटर और कुछ तारें मिलीं. इसके साथ ही इसमें संदिग्ध पाउडर भी बरामद किया गया था.
यह भी पढ़ें.