(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू: सुरक्षाबलों ने पुंछ में आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त, आस पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी
लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि रविवार को लोरन इलाके में भारतीय सेना और पुंछ पुलिस ने एक साझा सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें आतंकियों के इस ठिकाने का पता चला.
जम्मू: सुरक्षाबलों ने जम्मू के पुंछ ज़िले में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है. आतंकियों के इस ठिकाने से सुरक्षाबलों को विस्फोटक और कुछ अत्याआधुनिक आईईडी बरामद हुई हैं. जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देविंदर आनंद के मुताबिक रविवार को जम्मू के पुंछ ज़िले के लोरन इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया.
लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि रविवार को लोरन इलाके में भारतीय सेना और पुंछ पुलिस ने एक साझा सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें आतंकियों के इस ठिकाने का पता चला. लेफ्टिनेंट कर्नल देविन्द्र आनंद के मुताबिक आतंकियों के इस ठिकाने से सुरक्षा बलों को कुछ विस्फोटक मिले हैं.
उन्होंने कहा कि इन विस्फोटकों में 5 किलो और 3 किलो की दो अत्याधुनिक आईईडी भी बरामद की गई हैं, जिसे सेना ने सुरक्षित स्थान पर डिफ्यूज़ कर दिया. सुरक्षाबलों के मुताबिक इस आतंकी ठिकाने के आस पास के इलाकों में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
क्या कांग्रेस में पीढ़ी के टकराव के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ने की बगावत?