जम्मू: जम्मू के डोडा जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार को हुए एक ऑपरेशन में आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन के आतंकी को मार गिराया है. सुरक्षाबलों की मानें तो मारे गए आतंकी को उसके संगठन ने डोडा-किश्तवाड़ और रामबन ज़िलों में आतंकी गतिविधियों को दोबारा शुरू करने का जिम्मा दिया था.


जम्मू जोन के आईजीपी मुकेश सिंह के मुताबिक़ सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह डोडा जिले में हुए एक एंकाउंटर में हिजबुल के आतंकी तहिर भट्ट को मार गिराया है. ताहिर हिजबुल मुजाहिदीन के ऑपरेशनल कमांडर सैफुल्लाह का करीबी था और उसे संगठन ने जम्मू के डोडा-किश्तवाड़ और रामबन जिलों में नए युवाओं को हिजबुल के साथ जोड़ने का काम दिया था.


गौरतलब है कि जम्मू के इन जिलों को सुरक्षाबलों ने नब्बे के दशक के अंत में आतंकवाद को ख़त्म कर दिया था. मुकेश सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकी को हिजबुल से यह निर्देश भी थे कि वो सुरक्षाबलों को निशाना बनाए और कई संवेदनशील इलाकों में हमले करें ताकि इन जिलों में आपसी भाईचारे को बिगाड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को मारे गए आतंकी की तलाश इलाके में हुए कई हमलों में थी.