जम्मू: सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो 2019 में पुलवामा में हुए हमले के तार शुक्रवार को जम्मू के नगरोटा में हुए एनकाउंटर से जुड़ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक नगरोटा में ट्रक से आतंकियों की मदद के आरोप में पकड़ा गया समीर अहमद डार पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद डार का 'कजिन' भाई है. सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो शुक्रवार को जम्मू के नगरोटा में हुए हमले में जहां जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मारा गया, वहीं इन आतंकियों को जम्मू से श्रीनगर ले जाने के आरोप में ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान समीर अहमद डार पुत्र राशिद डार निवासी पुलवामा, आसिफ अली मंटू पुत्र फिरदौस अहमद मंटू निवासी पुलवामा और आसिफ अहमद मलिक पुत्र बशीर अहमद मलिक निवासी काजीगुंड के रूप में हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की मानें तो यह पकड़े गए तीनों आरोपी ट्रक में सवार आतंकियों के लगातार संपर्क में थे और तीनों आरोपियों ने इन आतंकियों को 30 जनवरी को रात के करीब 2 बजे सांबा के चीची माता मंदिर इलाके से ट्रक में बिठाया था.
सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आरोपियों में से एक समीर अहमद डार पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद डार का 'कजिन' भाई है. आदिल अहमद डार ने 14 फरवरी 2019 को श्रीनगर के पुलवामा में एक बड़े फिदायीन हमले को अंजाम दिया था. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को यह भी बताया है कि तीनों आरोपी राजस्थान, दिल्ली और पंजाब से होते हुए जम्मू पहुंचे हैं. इस दौरान वह लगातार व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान में अपने हैंडलर के संपर्क में थे.
यह भी पढ़ें-
पीएम हिंसा के साथ हैं या अहिंसा के साथ हैं? विकास के साथ हैं या अराजकता के साथ हैं- प्रियंका गांधी
संसद में आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट पेश, वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 6-6.5 फीसदी रहने का अनुमान