जम्मू: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के खिलाफ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. शेहला के पिता ने हाल ही में उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद बुधवार को जम्मू में डोगरा फ्रंट समेत कई सामाजिक संगठनों ने शेहला रशीद के खिलाफ प्रदर्शन किया.
हाल ही में शेहला के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने शेहला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि शेहला के संबंध कुछ देश विरोधी ताकतों से हैं. शेहला के पिता ने यह भी मांग की थी कि शेहला के सारे बैंक स्टेटमेंट की जांच हो, ताकि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
शेहला के पिता द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद अब जम्मू कश्मीर में राजनीति चरम पर है. बुधवार को जम्मू में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और शेहला के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच एनआईए से कराने की मांग की.
डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शेहला के पिता जिन राजनेताओं का नाम ले रहे हैं, उनमें से कई आतंकी फंडिंग मामले में जेल की हवा खा रहे हैं और ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए शेहला के खिलाफ भी जांच तुरंत शुरू की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: