(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मूः तस्करों पर कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों पर भारी पड़े बदमाश, बंधक बनाकर की पिटाई
नशा तस्करों को पहले ही पुलिसिया कार्रवाई की भनक लग गई थी और उन्होंने अपने साथियों को बुलाया और फिर घात लगाकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
जम्मू: जिले के बिश्नाह थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई महंगी पड़ी. दबंग नशा तस्कर ही उल्टा पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर लाठियों से जमकर पिटाई की. पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस थाने में खबर दी.
तस्करों को पहले ही मिल गई थी जानकारी
मामला जम्मू के बिश्नाह थाने के अंतर्गत पड़ने वाले गांव दयोली का है. यहां बुधवार 8 जुलाई की देर रात जम्मू पुलिस के स्पेशल ब्रांच में तैनात दो पुलिसकर्मी नशा तस्करो को पकड़ने पहुंचे थे. लेकिन, इससे पहले की यह पुलिसकर्मी नशा तस्करो तक पहुंच पाते, इन नशा तस्करों को ही पुलिस के आने की भनक लग गयी.
वहां मौजूद दो नशा तस्करों अपने कुछ और साथियों को बुला लिया और पुलिसकर्मियों पर घात लगा कर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया. दोनों पुलिसकर्मियो को बंधक बनाने के बाद नशा तस्करों ने उन्हें बांध कर उनकी लाठियों से पिटाई कर डाली.
एक आरोपी गिरफ्तार
यह दोनों पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से निकल भागे और बिश्नाह थाने में इस घटना की शिकायत की. बिश्नाह पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें कश्मीर: BJP नेता और पिता-भाई की हत्या पर PM मोदी ने फोन करके जताया शोक, नड्डा बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा जम्मूः सरकारी बंगलों में मंत्रियों और अधिकारियों के अवैध कब्जे पर हाई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट