भारी बारिश से गिरी चट्टान, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद, सैकड़ों लोग फंसे
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण उधमपुर और रामबन में हुए भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे यातायात के लिए बंद हो जाने से सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश के कारण हाईवे पर बाली नाला और पंथियाल इलाकों में आज भूस्खलन और मिट्टी में कटाव हुआ है.
#UPDATE Jammu-Srinagar national highway closed after a big rock fell on the road near Balinallah in Udhampur district pic.twitter.com/SnNkpKN7Tv
— ANI (@ANI_news) June 21, 2017
पुलिस के अधिकारी ने कहा कि पंथियाल क्षेत्र में आज सुबह भूस्खलन और मिट्टी में कटाव हुआ है, जिसे सीमा सड़क संगठन ने कुछ ही घंटों में साफ कर दिया था. उन्होंने कहा कि उधमपुर जिले में हाईवे के बाली नाला क्षेत्र में भी बड़ा भूस्खलन हुआ. पहाड़ी का बड़ा हिस्सा, ज्यादातर बड़े पत्थर नीचे गिरे जिससे हाईवे बाधित हो गया.
अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन और मृदास्खलन के कारण 200 से ज्यादा ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं. बीआरओ सड़क को यातायात योग्य बनाने में जुटा हुआ है.