जम्मू: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण उधमपुर और रामबन में हुए भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे यातायात के लिए बंद हो जाने से सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश के कारण हाईवे पर बाली नाला और पंथियाल इलाकों में आज भूस्खलन और मिट्टी में कटाव हुआ है.





पुलिस के अधिकारी ने कहा कि पंथियाल क्षेत्र में आज सुबह भूस्खलन और मिट्टी में कटाव हुआ है, जिसे सीमा सड़क संगठन ने कुछ ही घंटों में साफ कर दिया था. उन्होंने कहा कि उधमपुर जिले में हाईवे के बाली नाला क्षेत्र में भी बड़ा भूस्खलन हुआ. पहाड़ी का बड़ा हिस्सा, ज्यादातर बड़े पत्थर नीचे गिरे जिससे हाईवे बाधित हो गया.


अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन और मृदास्खलन के कारण 200 से ज्यादा ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं. बीआरओ सड़क को यातायात योग्य बनाने में जुटा हुआ है.