जम्मू: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश का दौर बेशक थम गया हो लेकिन ख़राब मौसम के चलते लगातार पांच दिनों से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद पड़ा है. राजमार्ग बंद होने से वहां फंसे सैकड़ों वाहनों और यात्रियों की परेशानियां लगतार बढ़ रही हैं. कड़ाके की ठण्ड, खाने-पीने के सामान की दिक्कतों के बीच इन यात्रियों को हाईवे खुलने का इंतज़ार है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से हाईवे पर कई किलोमीटर तक ट्रक और यात्री वाहन फंसे हुए हैं.


इस हाईवे पर फंसे मुज़फ्फर हुसैन खान का दावा है कि वो मंगलवार शाम 5 बजे से फंसे हुए है. उनका आरोप है कि आम यात्री वाहनों को हाईवे बंद होने की वजह से रोका जा रहा है लेकिन सिफारिशी वाहन छोड़े जा रहे हैं. मुज़फ्फर का दावा है कि उन जैसे सेंकड़ों यात्री हाईवे खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं. हाईवे पर खाने-पीने की किल्लत के साथ-साथ उन्हें ठण्ड का भी सामना करना पड़ता है.


वहीं एक और यात्री का आरोप है कि वो तीन दिनों से हाईवे पर फंसे हुए हैं और रोज़ाना उन्हें बुलाया जाता है लेकिन उन्हें आगे जाने नहीं दिया जाता. उनका आरोप है कि फंसे यात्रियों की मजबूरी का लाभ दुकानदार ले रहे हैं और खाने पीने का सामान मंहगा बेचा जा रहा है.


जम्मू-श्रीनगर हाईवे की अगर बात करें तो रामबन और बनिहाल के पास पड़ी बर्फ सड़क पर जम गयी है. बर्फ जम जाने के कारण हाईवे पर काफी फिसलन है और ऐसे में इस हाईवे पर वाहनों का चलना मुश्किल है. हालांकि, बुधवार को मौसम साफ़ होने के चलते कुछ फंसे वाहनों को श्रीनगर से जम्मू आने दिया गया. लेकिन इस हाईवे पर फंसे सैकड़ों ट्रकों को कब तक रवाना किया जायेगा इस पर संशय बना हुआ है. वहीं, ट्रक ड्राइवर दावा कर रहे हैं कि उनके ट्रकों में पड़ा सामान अब ख़राब होने लगा है. प्रशासन का कहना है कि अगर गुरूवार को मौसम साफ़ रहता है तो पहले हाईवे पर जम्मू से श्रीनगर जाने वाले यात्री वाहनों को रवाना किया जायेगा.


यह भी पढ़ें-


इस साल भी नहीं होगी निर्भया के दोषियों को फांसी, माता-पिता 7 साल से कर रहे हैं इंतजार