(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तारीकरण के दौरान खिसकी चट्टान, तीन लोग हुए घायल
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर जिले के समरोली के पास चट्टानें खिसकने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों लोग इस हाईवे पर विस्तारीकरण के काम में लगे थे.
जम्मूः शुक्रवार दोपहर बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के पास समरोली में एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल समरोली के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण का काम चल रहा है और एक निजी कंपनी इस काम को अंजाम दे रही है. शुक्रवार को रोजमर्रा की तरह ही जैसे ही इस निजी कंपनी की डंपर और दूसरे बड़े वाहन और उपकरण हाईवे पर काम कर रहे थे तभी अचानक पहाड़ के ऊपर से चट्टाने खिसकी. चट्टानों की चपेट में एक डंपर और दो अन्य वाहन आ गए.
चश्मदीदों के मुताबिक चट्टानें खिसकने से सबसे पहले डंपर के फ्यूल टैंक में आग लग गई जिसके बाद वह कई फुट गहरी खाई में गिर गया. इस डंपर के बाद विस्तारीकरण में लगी दो बड़ी मशीनें भी चट्टानों की चपेट में आ गई और वह भी खाई में जा गिरी.
इस हादसे में डंपर और अन्य मशीनों को चलाने वाले 3 लोगों को चोटें आई हैं जिनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक को फिर से रोक दिया गया है. घटना के बाद पुलिस की ओर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीने में दर्द की शिकायत के बाद आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती हुए, हालत स्थिर