जम्मू: पिछले 24 घंटों से जम्मू कश्मीर में मौसम के बदलते तेवरों के बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. भारी बारिश के चलते जम्मू के रामबन जिले में चट्टान खिसकने से इस हाइवे पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है.


जम्मू के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी


दरअसल शनिवार शाम से ही जम्मू के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद प्रदेश में न केवल ठंड बढ़ गई थी. बारिश ने यहां लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. जम्मू के रामबन जिले में भी पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते डिग डोल के पास चट्टाने खिसकने के बाद हाईवे को यातायात के लिए बंद करना पड़ा.


ट्रकों के साथ कुछ यात्री वाहन भी हाईवे पर फंसे


हाईवे बंद होने के कारण जम्मू श्रीनगर से 300 किलोमीटर राजमार्ग पर कई वाहन फंस गए, जिनमें से मुख्यता कश्मीर घाटी तक रसद और दूसरी जरूरी चीजें पहुंचाने वाले ट्रक शामिल थे. वहीं, ट्रकों के साथ कुछ यात्री वाहन हाईवे पर फंस गए.


प्रशासन ने भी हाईवे को जल्द खोलने के लिए कमर कस ली है और हाईवे को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है.


यह भी पढ़ें-


Corona Second Wave: फरवरी के मुकाबले 5 गुना रफ्तार से बढ़ रहे मामले, बेहद खतरनाक है संक्रमण की दूसरी लहर


Coronavirus: मामले घटे लेकिन पिछले 24 घंटों में 40 हजार 715 नए मामले दर्ज, 199 लोगों की मौत