जम्मू: पूरे देश की तरह जम्मू में भी लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने अपना जम्मू कार्यालय एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है. हालांकि, दफ्तर महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रमों के लिए खुला रहेगा.


जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जम्मू में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय को अगले एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है.


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के न सिर्फ मामले बढ़ रहे हैं बल्कि कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत के आंकड़ों में भी लगातार उछाल देखा गया है. इसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने यह फैसला लिया है कि जम्मू के पार्टी मुख्यालय को रोजाना की राजनीतिक गतिविधियों के लिए बंद कर दिया जाए. हालांकि, किसी विशेष राजनीतिक घटनाक्रम के लिए दफ्तर खुला रहेगा.


कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचने के लिए जारी किए गए प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सरकार से भी मांग की है कि कोरोना से बचने के लिए अस्पतालों और क्वारंटाइन केंद्रों में सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं.