Narendra Modi Government: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के राजौरी के एक छात्र की बड़ी मदद की है जिसके बाद छात्र के पिता ने एक वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया है. छात्र के पिता का ये मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राजौरी के रहने वाले शोएब लोन ढाका से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे. वो बरिंद मेडकल कॉलेज में एमबीबीएस आखिरी साल के छात्र हैं. इसी महीने की 3 तारीख को शोएब अपने दो दोस्तों के साथ एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.
शोएब के पिता काफी गरीब हैं उन्हों बहुत मुश्किल से उन्होंने अपने बेटे को एमबीबीएस का कोर्स करने के लिए ढाका भेजा है. उसके पिता का न्यूज एजेंसी एएनआई पर एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें वो बता रहे हैं कि, 'शोएब ने ढाका में 5 साल एमबीबीएस की पढ़ाई की और जब उसके घर वापस आने का समय हुआ तब उसका एक्सीडेंट हो गया. इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने मेरे बेटे को उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया. जब हमें इस बात की खबर मिली तो हम थोड़ा देर से वहां पहुंचे क्योंकि वहां जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट का चक्कर था. वहां पहुंचने पर हमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा.'
10 दिनों में 12 लाख खर्च हो गए लेकिन बेटे की हालत जस की तस थी
शोएब के पिता ने आगे बताया, 'वहां की भाषा वहां के खर्च और अस्पताल की अच्छी व्यवस्था का नहीं होने के बावजूद काफी महंगा होना. जो चीजें हम दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में महज10-20 रुपयों में पा जाते हैं वो वहां पर हमें 500 रूपयों तक की कीमत में मिल रहा था. इन सब के बावजूद मेरे बेटे की हालत में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा था.देखते ही देखते महज 10 दिनों के भीतर हमने वहां पर बेटे के इलाज पर 12 लाख रूपये खर्च कर दिये. इतने के बाद भी बेटे को जैसे एडमिट किया था वैसे ही वापस निकाला मुझे बेटे की तबीयत में को ई सुधार नहीं दिखाई दिया. '
शोएब के पिता ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद
शोएब लोन (Shoib Loan) के पिता ने बताया, 'ऐसी स्थितियों में हम बहुत परेशानी में पड़ गए और कुछ समझ में ना आए कि हम क्या करें और कहां जाए. वहां पर ना कोई हमारी भाषा समझ सकता था और ना हम किसी से कोई बात कर पा रहे थे. तब हमने राजौरी (Rajauri) में अपने जानने वाले लोगों से संपर्क किया तो हमारा संदेश बीजेपी के स्टेट प्रेसीडेंट रविन्द्र रैना (BJP State President Ravindra Raina) तक पहुंचा, रैना जी ने हमें आश्वासन दिया और कहा, हम आपके बेटे को किसी भी सूरत में वापस ले आएंगे और उसका इलाज भी करवाएंगे. इसके बाद मेरे बेटे को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया और उसे एम्स में एडमिट करवाया गया. मैं इसके लिए अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं, उन्होंने जो एहसान किया है वो जीवन में कभी नहीं भूलूंगा.'