जम्मू: जम्मू के अरनिया सेक्टर में बीती रात एक उड़ती हुई संदिग्ध चीज देखी गई है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात करीब दस बजे आसमान में लाल रंग की जगमगाती टाइट देखी गई. लाल रंग की लाइट देखकर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की. जिसके बाद वो लाइट पाकिस्तानी सीमा की तरफ चली गई. अब जांच ये की जा रही है कि क्या वो लाल रंग की लाइट कोई ड्रोन है या कुछ और.
पिछले दिनों कई बार जम्मू में ड्रोन देखे गए थे, ड्रोन से ही जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमला भी हुआ था. इसके बाद जम्मू में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही सभी लोगों के से ड्रोन को पुलिस थानों में जमा करवाने को कहा गया है.
पुलवामा में ढेर किए तीन आतंकी, टॉप कमांडर भी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है. सुरक्षा बालों ने लश्कर के कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है. अबु हुरैरा पाकिस्तानी था. इसके अलावा मारे गए दो आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि देर रात गुप्त सूचना के आधार पर जब रात एक बजे सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने पुलमावा टाउन के न्यू कॉलोनी इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.इसके बाद रात भर दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही और अब तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर आई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
कुलगाम- 20 किलो IED बरामद
वहीं दूसरी ओर कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की एक बड़ी साज़िश नाकाम कर दी है. एजेंसियों की मुस्तैदी से सैकड़ों लोगों की जान बच गई है. कुलगाम में रेलवे ट्रैक के पास 20 किलो IED बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें
Delhi Monsoon: दिल्ली में 19 साल बाद दो हफ्ते देरी से पहुंचा मानसून, जानिए मौसम का ताजा अपडेट
रिमांड पर ATS मुख्यालय पहुंचे अलकायदा के आतंकी, कानपुर से कश्मीर तक कनेक्शन के खुलेंगे राज