जम्मू: समूचे उत्तर भारत में शीतलहर के प्रकोप के बीच जम्मू में भी हड्डियां गला देने वाली ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं, गुरुवार सुबह से ही पूरे शहर में कोहरे की घनी चादर ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. जम्मू में तापमान लगातार गिर रहा है और ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं यहां कोहरे ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.


जम्मू शहर के साथ-साथ पड़ोसी जिलों कठुआ, सांबा, उधमपुर, राजौरी, पुंछ से भी ठंड और ठिठुरन की खबरें आई हैं. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते जम्मू में लगातार ठंड का कहर जारी है. हड्डियां गला देने वाली ठंड के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं.


अगर सीमा की बात करें तो भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी घने कोहरे की चादर है जिससे वहां तैनात बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों को बॉर्डर की निगरानी में काफी दिक्कत आ रही है.


जम्मू में ठंड और ठिठुरन के बाद इस कोहरे ने हवाई और रेल यातायात पर भी व्यापक असर डाला है. वहीं अगर मौसम विभाग की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक मौसम में कोई किसी सुधार का अनुमान नहीं जताया है.


वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एमेजन प्राइम और निर्माता को नोटिस जारी किया


सरकार का दावा, ' दुनिया में कोरोना वैक्सीन का सबसे कम साइड इफेक्ट्स भारत में है'