Jammu: जम्मू के पुंछ में बीते गुरुवार हुए आतंकी हमले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा एजेंसी ने जम्मू के पुंछ के मेंढर इलाके से एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है जिसने इस हमले में शामिल आतंकियों को पिछले 2 महीने से पनाह दे रखी थी.


बीते गुरुवार को जम्मू के पुंछ में हुए आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसीयों ने जम्मू के पुंछ जिले के मेंढर इलाके से नसीर अहमद को गिरफ्तार किया है. नसीर अहमद एक ओवर ग्राउंड वर्कर है और उसने इस हमले में शामिल आतंकियों को दो महीने तक अपने घर में छुपा कर रखा और उन्हें खाना भी मुहैया करवाया. जम्मू और दिल्ली की टीम लगातार नसीर से पूछताछ कर रही है. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को ये भी बताया है कि ये आतंकी नसीर अहमद से पिछले तीन महीनों से संपर्क में थे और लगातार उसके घर आ जा रहे थे.


पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के कुछ हैंडलर...


सूत्रों ने ये भी बताया कि नसीर अहमद सीमा पार पाकिस्तान में बैठे पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के कुछ हैंडलर से भी संपर्क में था और लगातार उन से निर्देश प्राप्त कर रहा था. इस हमले में अब तक सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 60 लोगों को हिरासत में लिया है जिन पर आरोप है कि उन्होंने इस हमले में शामिल आतंकियों की किसी न किसी तरीके से मदद की है.


पांच जवान हुए थे शहीद


दरअसल, जम्मू के राजौरी में सेना के एक वाहन पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. घटना के बाद से हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में एक बड़ा अभियान शुरू किया गया. हमलावरों के बारे में सुराग खोजने के लिए कुछ लोगों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है.


यह भी पढ़ें.


India Rescue Operation: सूडान से रेस्क्यू होकर दिल्ली पहुंचे 360 भारतीय नागरिक, ऑपरेशन कावेरी के लिए PM मोदी का किया शुक्रिया