(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू: क्वॉरन्टीन सेंटर में शिफ्ट किए गए दो मरीजों के घर से लाखों का समान चोरी
क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किए गए दो मरीजों के घर से लाखों का समान चोरी हो गया.पुलिस का कहना है चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के बांदिपोर के दो घरों से लाखों का सामान चोरी हो गया. यहां पर रहने वाले दो लोगों को क्वॉरन्टीन सेंटर में रखा गया था. रविवार की रात को चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.
इन दोनों घरों के लोगों को दो दिन पहले ही प्रशसन ने क्वॉरन्टीन सेंटर शिफ्ट किया था. जिनमें से एक पॉजिटिव और दूसरा संदिग्ध व्यक्ति था. सफाई और घरों पर दवाई के छिड़काव के चलते इन दोनों के घरों को सील कर दिया गया था. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
जांच के दौरान पुलिस ने दोनों के घरों से चोरी हुए समान की लिस्ट बनाई है. शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि दोनों घरों से तीन लाख नकद और लाखों की कीमत का सामान चोरी हुआ है. फिलहाल चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: इस महामारी के खत्म होने के बाद दुनियाभर में क्या बदलाव आएंगे?
कोरोना वायरस: इंदौर में 24 मरीज आये सामने, 1 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन