जम्मू: कोरोना वायरस को लेकर फैलाई जा रही गलत और झूठी खबरों का मुकाबला करने और इस महामारी से बचने के तरीकों से आम जनता को जागरूक करने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार के सूचना और जनसम्पर्क विभाग ने एक वेबसाइट की शुरुआत की है. 'फैक्ट चेक' नाम की इस वेबसाइट का मकसद अफवाहों पर लगाम लगाना है.


जम्मू-कश्मीर सरकार के सूचना और जनसम्पर्क विभाग की डायरेक्टर सईद शेहरीष असगर ने ट्वीट कर इस वेबसाइट की जानकारी दी. विभाग के मुताबिक इस पहल का मकसद झूठी और गलत खबरों का मुकाबला करना है. जम्मू-कश्मीर सरकार के सूचना और जनसम्पर्क विभाग का यह प्रयास है कि आम जनता तक सभी जानकारी पहुंचे जिसके लिए वेबसाइट www.diprjkfactcheck.in तैयार की गयी है.


इस वेबसाइट का मकसद झूठी खबरों को खत्म कर आम जनता तक सच्ची जानकारी पहुंचना है. इसके साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि झूठी खबरों को फैलाना, गलत सूचना और लोगों में भय भड़काने वालों को जेल हो सकती है. विभाग ने कहा कि जाने या अनजाने किसी गलत जानकारी को फॉरवर्ड करना भी एक अपराध है. ऐसे में किसी भी गलत खबर या अफवाह को जांचने के लिए आम जनता इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकती है.


ये भी पढ़ें-


सिंगापुर में कोरोना वायरस के 75 नए मामले आए सामने, सात भारतीय नागरिक शामिल

कराची एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल ने की एयर इंडिया की तारीफ़, कहा - हमें आप पर गर्व है