जम्मू : श्रीनगर में हिंसा के बाद हुए तनाव में कमी आई है. यही कारण है कि घाटी में आज यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों को खोलने का फैसला किया गया है. तीन दिनों तक बंद रहने के बाद आज कश्मीर घाटी में यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज फिर से खुलेंगे. सोमवार को हुई हिंसा के बाद से कॉलेज बंद थे.


यह भी पढ़ें : MCD Polls: केजरीवाल-ओवैसी ने साधा BJP पर निशाना, पहली बार MCD चुनाव लड़ रही है AIMIM


छात्रों की हिंसा में 200 से ज्यादा छात्र जख्मी हो गये थे


सोमवार को घाटी भर में छात्रों की हिंसा में 200 से ज्यादा छात्र जख्मी हो गये थे. जिसके बाद घाटी के सभी 76 डिग्री कॉलेज और 9 यूनिवर्सिटीज बंद कर दी गई थी. छात्रों ने भी अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है. छात्रों की मांग है सुरक्षाबलों को कॉलेज के अंदर जाने की मनाही हो.


यह भी पढ़ें : 1 मई से लाल बत्ती को बाय-बाय, फैसले के बाद मंत्रियों ने लाल बत्ती हटाना किया शुरू


डिग्री कॉलेज में हुए हंगामें में शामिल सुरक्षाकर्मियों को सजा दी जाए


इसके साथ ही 12 अप्रैल को पुलवामा में डिग्री कॉलेज में हुए हंगामें में शामिल सुरक्षाकर्मियों को सजा दी जाए. पुलवामा में पुलिस कार्रवाई में 55 छात्र जख्मी हुए थे. इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी हिंसा की घटनाएं हुई थी. इसके बाद अलग-अलग इलाकों में तनाव है.