जम्मू: पुलिस वैन पर अज्ञात लोगों ने फेंका ग्रेनेड, विस्फोट नहीं होने से कोई नुकसान नहीं
घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और अज्ञात लोगों की ओर से फेंके गए ग्रेनेड को बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर व्यापक तलाशी अभियान छेड़ दिया है.
जम्मू: जम्मू के सीमावर्ती इलाके पुंछ में कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस वैन पर ग्रेनेड फेंका. गनीमत यह रही कि इस ग्रेनेड में विस्फोट नहीं हुआ, जिसके बाद अब पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जम्मू पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक घटना गुरुवार शाम करीब 8:30 बजे की है.
पुंछ जिले के कलाई इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस की एक वैन अपनी सामान्य ड्यूटी पर तैनात थी. तभी अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने इस पुलिस वैन को निशाना बनाकर इस पर ग्रेनेड फेंका और मौके से फरार हो गए, लेकिन, गनीमत यह रही कि यह ग्रिनेड नहीं फटा.
इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और अज्ञात लोगों की ओर से फेंके गए ग्रेनेड को बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर व्यापक तलाशी अभियान छेड़ दिया है. वहीं, पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: Covid-19: DCGI ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को तीसरे फेज के लिए ट्रायल की मंजूरी दी
इंतजार खत्म, Amazon Prime पर तय तारीख से पहले ही लॉन्च हुआ Mirzapur 2