जम्मूू: जिला विकास परिषद चुनाव के तीसरे चरण के वोटिंग जारी, मतदाताओं में दिखा खास उत्साह
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के तीसरे चरण के वोट आज डाले जा रहे हैं. चुनाव को लेकर जनता में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इन चुनाव के पूरा होते ही प्रदेश में विकास की एक नई लहर उठेगी.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में जारी जिला विकास परिषद के चुनाव के तीसरे चरण के वोट शुक्रवार को डाले जा रहे हैं. इन चुनाव को लेकर जनता में अच्छा खास उत्साह है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इन चुनाव के पूरा होते ही प्रदेश में विकास की एक नई लहर उठेगी. बेरोजगार युवाओं से लेकर कॉलेज छात्र काफी उम्मीद के साथ चुनावों में भाग ले रहे हैं.
जम्मू कश्मीर में जारी जिला विकास परिषद के चुनाव को लेकर प्रदेश की जनता में उत्साह देखते ही बनता है. इन चुनाव के तीसरे चरण में शुक्रवार को जम्मू के मढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जम्मू का मढ़ इलाका का भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है और यहां लोगों ने सुबह से ही अपने घरों से निकलकर वोट डालने का सिलसिला शुरू किया.
सीमा पर रह रहे लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या पाकिस्तान है
भारत-पाकिस्तान सीमा पर होने के चलते यहां पर लोगों की सबसे बड़ी समस्या पाकिस्तान है क्योंकि वह आए दिन यहां फायरिंग कर आम गांव वालों को निशाना बनाते है. साथ ही उन्हें अपने खेतों में आने नहीं देते. वहीं इस इलाके में युवाओं की समस्या बेरोजगारी और शिक्षा है क्योंकि इस इलाके में कोई भी कॉलेज नहीं है. कॉलेज छात्रों को शिक्षा के लिए यहां के युवाओं को यहां से कई किलोमीटर दूर जम्मू तक जाना पड़ता है. वही, मढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विकास परिषद के चुनाव पूरे होते ही उनके चुने हुए विकास के कार्य में जुट जाएंगे और उनकी मूलभूत समस्याओं का निवारण होगा.
यह भी पढ़ें.
मुंबई: चलती कार में हाथ में शराब की बोतल लेकर लड़कों ने किया जानलेवा स्टंट, हुए गिरफ्तार