जम्मू: कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए युवाओं ने उठाया ये कदम
जम्मू में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए युवा सामने आ रहे हैं.युवा, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील कर रहे हैं.
जम्मू: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के बाद अब आम जनता इस वायरस से बचने के तरीकों को लोगों तक पहुंचाने के लिए सामने आ रही है. जम्मू में कश्मीरी पंडितों की सब से बड़ी कॉलोनी जगती कॉलोनी में कुछ युवा लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग सिखा रहे हैं.
जम्मू के नगरोटा इलाके में कश्मीरी पंडितों की कॉलोनी जगती में कुछ युवा अब इस कॉलोनी में रह रहे अन्य लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने का महत्व सीखा रहे हैं.
इसके लिए यह युवा इस कॉलोनी में जरूरी सामान बेच रही दुकानों के बाहर चूने के गोले बना रही है और लोगों को सामान लेने के लिए इन गोलों में खड़े रहने को कह रही है ताकि यहां सामान लेने आए लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें. जगती में इस अभियान को चलाने वाले सुनील पंडिता मानते हैं कि कोरोना वायरस को अगर हराना है तो दूरी बनाना जरूरी है.
वहीं जगती में रह रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपायों को पब्लिक एडरेस सिस्टम की मदद से भी समझाया जा रहा है. इसमें लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के तरीकों को हिंदी और कश्मीरी भाषा मे समझाया जा रहा है.
सुनील पंडिता के मुताबिक इस कॉलोनी में रह रहे कुछ लोग सिर्फ कश्मीरी भाषा समझते हैं और यहां पर प्रशासन इस वायरस से बचने के तरीके लिए हिंदी में समझा रहा है जो कई लोग समझ नहीं पाते.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: एक दिन में सामने आए 103 केस, 499 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, अबतक 10 की मौत